Viksit Bharat Sankalp Foundation

Join Us

To be filled by the applicant:-

To
The Chairman
Viksit Bharat Sankalp Foundation


Dear Sir,
I hereby apply for Viksit Bharat Sankalp Foundation membership. I have read the objectives/ visions & activities of this organization & willing to work for the promotion of its objectives & activities of this organization. My Bio-data is given below for your consideration.

PERSONAL INFORMATION

Payment Details

Make sure to pay Rs.1,000/- for Membership (Yearly), Rs.10,000/- for lifetime or institutional Members. First make the payment through the QR Code given below and then mention all the details like – UPI Address, Payment Date and Transaction ID/ UTR number.

Scan the QR Code makes the payment and mentioned above. If it is done successfully, Our team will check the transaction details. Once your transaction is verified, the subscription will be confirmed and listed.

Recent Posts

विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन के बिहार प्रदेश कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन

पटना : विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन के प्रदेश कार्यालय का बुधवार को पटना के बेलीरोड रूकनपुरा में विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण भगवान का कथा के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात हवन, आरती के बाद भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का पूर्णाहुति किया गया। उद्घाटन समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय के निजी सचिव सुधाकर द्विवेदी, राष्ट्रीय सचिव कुंवर सोनु, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुश नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ई0 अजय यादव, प्रदेश संयुक्त सचिव सुजीत कुमार मुन्ना, रहमत युनुष, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, भावना शर्मा, नीता सिन्हा, सोनिया सिंह, शशि शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। वहीं संपूर्ण विधिवत पूजन कार्यक्रम यजमान व प्रदेश महासचिव कार्तिकेश झा द्वारा संपन्न हुआ।

डॉ सहजानन्द बिहार प्रदेश अध्यक्ष, पुष्कल राज प्रदेश सचिव तो गौरव अग्रवाल बने प्रदेश कोषाध्यक्ष

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हुई घोषणा

पटना : विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन द्वारा कंकड़बाग के भागवत नगर स्थित राजमहल रिसोर्ट में रविवार को तीन सत्रों की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम बैठक का उद्घाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं बैठक में जून माह मे होने वाले प्रवासी बिहारी दिवस कार्यक्रम सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही उक्त बैठक में बिहार प्रदेश इकाई की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया। जिसमें डॉ सहजानन्द सिंह को प्रदेश अध्यक्ष, राजीव मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्तिकेश झा और राजगौरव प्रदेश महासचिव, पुष्कल राज को प्रदेश सचिव, संजीव कुमार, सुजीत कुमार और डॉ रहमत को संयुक्त सचिव, गौरव अग्रवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। 

“दहेज प्रथा एक अभिशाप” परिचर्चा का आयोजन

समाज से दहेज का नामोनिशान मिटाने के लिए विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन द्वारा “दहेज प्रथा एक अभिशाप” को लेकर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।