प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हुई घोषणा
पटना : विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन द्वारा कंकड़बाग के भागवत नगर स्थित राजमहल रिसोर्ट में रविवार को तीन सत्रों की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम बैठक का उद्घाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं बैठक में जून माह मे होने वाले प्रवासी बिहारी दिवस कार्यक्रम सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही उक्त बैठक में बिहार प्रदेश इकाई की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया। जिसमें डॉ सहजानन्द सिंह को प्रदेश अध्यक्ष, राजीव मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्तिकेश झा और राजगौरव प्रदेश महासचिव, पुष्कल राज को प्रदेश सचिव, संजीव कुमार, सुजीत कुमार और डॉ रहमत को संयुक्त सचिव, गौरव अग्रवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।